वित्तविहीन टीचरों का हंगामा, पुलिस ने किया अरेस्ट
लखनऊ: सोमवार को वित्त विहीन टीचरों ने चारबाग रेलवे स्टेशन के पास हंगामा किया। अपनी मांगों को लेकर विधान सभा घेरने जा रहे टीचरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी लोगों को पुलिस लाइन भेजा गया है। बताया जाता है कि इसमें वित्त विहीन शिक्षक संघ के नेता भी मौजूद थे। वे चुनाव के दौरान सपा द्वारा किए गए वादे को याद दिलाने के लिए आज विधानसभा का घेराव करने के लिए राजधानी में इकट्ठा हुए थे। प्रदेशभर के वित्त विहीन शिक्षक वित्तविहीन शिक्षक संघ के नेता ओम प्रकाश बागी के नेतृत्त्व में इकट्ठा हुए थे। चारबाग से होते हुए वे विधानसभा घेरने के लिए आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान एलआईयू की सूचना के आधार पर नाका पुलिस के साथ हजरतगंज की पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा। पुलिस के रोकने के बाद भी वे नहीं माने और आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बताते चलें कि वित्त विहीन शिक्षक संगठन लोग इसके पहले भी दो बार विधानसभा का घेराव कर चुके हैं।