
नई दिल्ली। लोकसभा में आज लोक महत्व के मुद्दे उठाए जाने के दौरान सदस्यों ने विदर्भ के किसानों के कर्ज माफी के लिए 1500 करोड़ रूपये का पैकेज देने, बिहार के पूर्वी एवं पश्चिमी चम्पारण में नील गायों के आतंक के कारण किसानों को हो रही समस्या और कीटनाशक इंडोसल्फान के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग सहित विभिन्न मुद्दे उठाये। सदन में शून्यकाल के दौरान भाजपा के रामदास ताडक ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में ओला वृष्टि और अन्य कारणों से फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाते हुए सरकार से किसानों की कर्ज माफी के लिए 1500 करोड़ रूपये का पैकेज देने की मांग की। इसी दल के संजय जायसवाल ने पूर्वी एवं पश्चिमी चम्पारण में नील गायों के आतंक के कारण फसलों को हो रहे नुकसान का मामला उठाते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से इसके लिए एक विशेष दल गठित करने और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग की। माकपा के पी करूणाकरण ने कीटनाशक इंडोसल्फान के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लागने की मांग की। भाजपा की कमला पाटले ने कहा कि जांजगीर क्षेत्र में जो बिजली परियोजनायें लग रही हैं उनमें उन लोगों के लिए रोजगार सुनिश्चित किया जाये जिनकी जमीन अधिग्रहित हुई है।