विदेशी आतंकवादी संगठन है हाफिज सईद की पार्टी : अमेरिका
वाशिंगटन (एजेंसी) : पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले एमएलएम के एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण के लिए आवेदन को अमेरिका खारिज कर दिया था, अमेरिका ने हाफिज सईद की पार्टी को विदेशी आतंकवादी संगठन बताया। पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले अमेरिका ने मिल्ली मुस्लिम लीग पार्टी को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। मिल्ली मुस्लिम लीग पार्टी मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पार्टी है। अमेरिका ने एमएलएम के सात सदस्यों को विदेशी आतंकवादी के रूप में नामित किया है। इसके अलावा अमेरिका ने आतंकवादी संगठनों की सूची में तहरीक-ए-आज़ादी-ए-कश्मीर को भी शामिल किया। टीएजेके को लश्कर-ए-तैयबा एलईटी की पार्टी है।
ट्रम्प प्रशासन के मुताबिक ये सारी पार्टियां पाकिस्तान में बड़े आराम से काम-काज कर रही है, इन पर कोई बैन नहीं है। इससे पहले पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने एमएलएम के एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण के लिए आवेदन को खारिज कर दिया था। हाफिज को लेकर पाकिस्तान हमेशा से ही नरमी बरतता है, इसी नरमी का नतीजा है कि हाफिज अब मिल्ली मुस्लिम लीग नाम की पार्टी बनाकर राजनीति में एंट्री करने की कोशिश में है, हाफिज की पार्टी ने 23 मार्च को लाहौर में अपना घोषणापत्र भी जारी किया था, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने हाफिज की राजनीतिक एंट्री के रास्ते साफ कर दिए थे। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को आदेश दिया था कि वो सईद की पार्टी द्वारा पंजीकरण कराने के लिए दायर की गई याचिका को बिना सुने रिजेक्ट न करे। अमेरिका के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान में स्वतंत्र रूप से काम कर रहा है, सार्वजनिक रैलियां कर रहा है, धन जुटाने, और आतंकवादी हमलों के लिए लोगों को प्रशिक्षण दे रहा है।