विदेशी कोषों का निवेश का आंकड़ा 83,000 करोड़ रुपए के पार
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों ने अभी तक इस महीने में भारतीय पूंजी बाजार में 4,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इस तरह साल की शुरूआत से अब तक उनका निवेश का प्रवाह 83,000 करोड़ रुपए को पार कर गया है। विश्लेषकों का अनुमान है कि बीमा, कोयला एवं खनन जैसे विधेयकों के पारित होने तथा विवादास्पद सामान्य कर परिवर्जन नियम (गार) को टाले जाने से विदेशी निवेशकों का प्रवाह और बढ़ेगा। सेंट्रल डिपाजिटरी सर्विसेज लि. (सीडीएसएल) के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने 17 अप्रैल तक 2,984 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं उन्होंने ऋण बाजार में 1,043 करोड़ रुपए का निवेश किया। इस तरह अप्रैल में अभी तक उनका कुल निवेश 4,027 करोड़ रुपए रहा है। वर्ष 2015 में उनका शेयर व ऋण बाजार में कुल निवेश 83,002 करोड़ रुपए या 13.4 अरब डॉलर रहा है। पिछले साल यानी 2014 में ऋण बाजार में विदेशी निवेशकों का निवेश 1.59 लाख करोड़ रुपए जबकि शेयर बाजार में 97,054 करोड़ रुपए रहा था। 2014 में ऋण व शेयर बाजार में उनका कुल निवेश 2.56 लाख करोड़ रुपए रहा था।