उत्तर प्रदेशलखनऊ

विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद है यूपी, मथुरा होली के दीवाने हैं सैलानी

tajलखनऊ. यूपी देश में आने वाले विदेशी टूरिस्ट्स की पहली पसंद है, यह बात सामने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से आई है। बीते साल यूपी में कुल 29.1 लाख विदेशी टूरिस्ट पहुंचे, जबकि इसके मुकाबले दिल्ली पहुंचने वाले विदेशी पर्यटक की संख्या 23.2 लाख ही रही। वहीं, इन आंकड़ों से यह भी पता लगा कि विदेशियों को मथुरा और वृंदावन की होली सबसे ज्यादा पसंद है और वे इसे देखने के लिए वहां पहुंचते हैं।विदेशी टूरिस्ट्स के आमद के मामले में यूपी का नंबर तीसरा है। वहीं, दिल्ली चौथा, जबकि इस मामले में तमिलनाडु 46.6 लाख विदेशी टूरिस्ट्स के साथ पहले नंबर और महाराष्ट्र 43.9 लाख टूरिस्ट्स की आमद के आंकड़े के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, डोमेस्टिक टूरिस्ट्स की आमद के मामले यूपी का नंबर दूसरा और तमिलनाडु ने इस मामले में पहले नंबर पर रहकर बाजी मारी है।पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से लगभग 35 फीसदी विदेशी टूरिस्ट्स मथुरा-वृंदावन की होली के दीवाने हैं। पर्यटन मंत्रालय के अनुसार, उनसे मांगी गईं जानकारियों में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक मथुरा और वृंदावन की होली की जानकारी मांगी है। साथ ही वे आगरा में ताज महल को लेकर भी जानकारी मांगते हैं। मथुरा वृंदावन आने वाले टूरिस्ट अपने टूर पैकेज में आगरा को शामिल करना नहीं भूलते। इसी के चलते होली के आसपास इस इलाके में विदेशी टूरिस्ट्स की आमद अपने चरम पर होती है।पर्यटन क्षेत्र के जानकार मानते हैं कि दिल्ली के करीब होने के चलते यूपी को फायदा मिलता है। दिल्ली के बाद विदेशी टूरिस्ट्स सीधे आगरा, मथुरा, वृंदावन और वाराणसी की तरफ रुख करते हैं। जानकारों के मुताबिक, रहने के हिसाब से महंगा शहर होने के चलते विदेशी पर्यटक या तो यूपी की तरफ रुख करते हैं या फिर राजस्थान की तरफ चले जाते हैं। यहां से गोरखपुर होते हुए नेपाल जाने की सुविधा के चलते विदेशी टूरिस्ट्स वाराणसी जो भी अपनी पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट में शामिल करते हैं।

Related Articles

Back to top button