विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 279.24 अरब डॉलर
मुंबई। (एजेंसी)। देश का विदेशी पूंजी भंडार 11 अक्टूबर 2013 को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 279.24 अरब डॉलर हो गया। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े से मिली। ताजा आंकड़े के मुताबिक आलोच्य अवधि में विदेशी पूंजी भंडार 1.513 अरब डॉलर बढ़कर 279.2403 अरब डॉलर हो गया जो रुपये मूल्य में 17 112.7 अरब रुपये के बराबर है। इसी अवधि में विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार 1.5273 अरब डॉलर बढ़कर 25०.8519 अरब डॉलर हो गया जो 15 341.3 अरब रुपये के बराबर है।
रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है और इस पर येन पाउंड स्टर्लिंग जैसी गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ावों का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 21.7654 अरब डॉलर या 1 366.4 अरब रुपये मूल्य पर अपरिवर्तित रहा। आलोच्य अवधि में देश के विशेष निकासी अधिकार और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के भंडार में हालांकि गिरावट दर्ज की गई। विशेष निकासी अधिकार 96 लाख डॉलर घटकर 4.43०1 अरब डॉलर हो गया जो 27०.9 अरब रुपये के बराबर है। इसी अवधि में आईएमएफ में देश के भंडार का मूल्य 47 लाख डॉलर घटकर 2.1929 अरब डॉलर या 134.1 अरब रुपये रह गया।