व्यापार

विदेशी पूंजी भंडार 29 करोड़ डॉलर घटा

foregn exchangeमुंबई : देश का विदेशी पूंजी भंडार छह मार्च, 2015 को समाप्त हुए सप्ताह में 28.63 करोड़ डॉलर घटकर 337.7931 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 21,006.3 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को जो साप्ताहिक आंकड़े जारी किए, उसके अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 12.24 करोड़ डॉलर बढ़कर 312.3225 अरब डॉलर हो गया, जो 19,430.1 अरब रुपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 34.62 करोड़ डॉलर घटकर 19,837 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 1,225.7 अरब रुपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 4.46 करोड़ डॉलर घटकर 4.0212 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 250.2 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 1.79 करोड़ डॉलर घटकर 1.6124 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 100.3 अरब रुपये के बराबर है।

Related Articles

Back to top button