व्यापार
विदेशी मुद्रा भंडार 1.57 अरब डॉलर बढ़ा
मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 जून को समाप्त हुए सप्ताह में 1.57 अरब डॉलर बढ़कर 354.29 अरब डॉलर पहुंच गया। आर.बी.आई. ने आज कहा कि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढऩे की वजह से मुद्रा भंडार बढ़ा है। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 23.94 करोड़ डॉलर बढ़कर 352.71 अरब डॉलर रहा था। आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.56 अरब डॉलर बढ़कर 329.58 अरब डॉलर रहीं। हालांकि स्वर्ण भंडार 19.34 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।