व्यापार

विदेशी शेयर बाजार संभला तो BSE सेंसेक्स ने 500+ की पकड़ी उड़ान

stock-15-02-2016-1455516685_storyimageदस्तक टाइम्स एजेंसी/ बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में 550 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 23,536 के स्तर पर पहुंच गया। अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रुझान के बीच निवेशकों द्वारा लिवाली बढ़ाने से बाजार के रक्षान में तेजी आई।

कारोबारियों ने कहा कि हालांकि, वृहद-आर्थिक आंकड़े कमजोर रहने के बीच बाजार में सतर्कता का माहौल रहा। उन्होंने कहा कि बाजार का रक्षान मुख्य तौर पर अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रक्षान के बीच निवेशकों द्वारा आकर्षक स्तर पर बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से प्रभावित हुआ।

सूचकांक में पिछले सत्र में 34.29 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी जो आज 550 अंक या 2.39 प्रतिशत चढ़कर 23,551.358 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी ने भी 7,150 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया और आज के शुरआती कारोबार में 130.55 अंक या 1.87 प्रतिशत चढ़कर 7,11.50 पर पहुंच गया।

 
 
 

Related Articles

Back to top button