विदेश तक माल भेजने के लिए 61 फीसदी अधिक कंटेनर ट्रेनों का संचालन
मुरादाबाद : विदेश में मुरादाबाद के पीतल के आइटम की मांग में कोई कमी नहीं आयी है। विदेश में माल भेजने के लिए रेलवे को 61 फीसद अधिक कंटेनर ट्रेन चलाना पड़ा। इसके साथ ही ट्रेनों की औसत गति में 20 फीसद से अधिक की वृद्धि हुई है। मंडल रेल प्रशासन ने जून माह का लेखा जोखा जारी किया है। जिसमें पिछले वर्ष 2020 की तुलना इस वर्ष जून 2021 से की गई है। मई के कोरोना का कहर काफी था और लॉकडाउन लगा था। लेकिन निर्यातकों के पास लगातार विदेशों से पीतल की आइटम की मांग आ रही थी। लॉकडाउन में आइटम तैयार कराया गया। जून में विदेश माल भेजने के लिए रेल मंडल ने 63 कंटेनर ट्रेन चलाया। जो पिछले साल से 61.54 प्रतिशत अधिक है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयास से मुरादाबाद रेल मंडल पिछले साल का रिकार्ड तोड़ने का काम कर रहा है। मंडल हर मामले में आगे हैं।
लॉकडाउन में काफी ट्रेनों को निरस्त कर दिया था, रेलवे की टीम ने रेलवे लाइन खाली होने का लाभ उठाया और पुराने व जर्जर लाइन को बदलने व अन्य काम किया। जिससे ट्रेनों व मालगाड़ियों की औसत गति 39.81 से बढ़ाकर 47.93 किलो मीटर प्रतिघंटा हो गई है। यह 20.40 फीसद अधिक है। जून में मुरादाबाद रेल मंडल होकर 4983 मालगाड़ी विभिन्न स्थानों के लिए गुजरी। जो कि पिछले साल से 20.19 फीसद अधिक है। मंडल से माल ढुलाई में वृद्धि हुई। जून में 0.4781 मीट्रिक टन की ढुलाई की गई। डीजल इंजन के स्थान पर इलेक्ट्रिक इंजन से मालगाड़ी व ट्रेन चलाने पर बढ़त बनाया है। जून में 608.68 इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन व मालगाड़ी चलाई गईं।