विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सऊदी अरब की यात्रा आज से
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज तीन दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब जा रही हैं, जहाँ वे अल जनाद्रिया महोत्सव का उद्घाटन करेंगी.यह महोत्सव 6 से 8 फरवरी तक चलेगा. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके दी.
आपको जानकारी दे दें कि अल जनाद्रिया एक राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जो प्रति वर्ष सऊदी अरब में आयोजित होता है. इस महोत्सव में सऊदी अरब की समृद्ध संस्कृति और धरोहर को प्रदर्शित किया जाता है. इसे 1985 में शुरू किया गया था.2018 में महोत्सव का यह 32 वां आयोजन है.
उल्लेखनीय है कि यह भारत के लिए गर्व के क्षण है कि इस वर्ष भारत इसमें ‘गेस्ट आफ आनर’ देश के रूप में शामिल हो रहा है. दो सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव में खेलकूद, पारंपरिक नृत्य, पारंपरिक कला, जीवंत इतिहास, शिल्प सहित अन्य गतिविधियों को देखने का मौका मिलेगा. खास बात यह है कि इस महोत्सव में भारतीय पवेलियन स्थापित करने में फिक्की की मदद ली गई थी. ऐसे कार्यक्रमों से दो देशों के पारस्परिक संबंध मजबूत होते हैं और एक दूजे की संस्कृति को समझने का अवसर भी मिलता है.