एक विधवा ने अपने देवर पर संगीन आरोप लगाए हैं। बताया कि रात को वह जबरदस्ती घर में घुसकर छेड़छाड़ करता है। एक रात का जिक्र भी किया।
हरिद्वार जनपद के टांडा महतोली गांव निवासी एक विधवा महिला ने लक्सर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 16 जून को अपने घर पर सोई थी। रात्रि के समय उसके पड़ोस में रह रहा उसका दिवस देवर उसके घर में घुस आया और महिला के साथ छेडख़ानी की।
महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए । लोगों को अपनी ओर आते देख आरोपी देवर फरार हो गया। महिला का आरोप है कि उसने देवर की हरकतों की शिकायत लक्सर कोतवाली पुलिस से की थी।
लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने एसडीएम लक्सर से मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एसडीएम लक्सर ने कोतवाली पुलिस को मामले में तत्काल जांच कर कारवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।