उत्तराखंड

विधानसभा चुनाव 2017: किशोर बोले, चुनावी हैंगओवर के बाद अगला कदम जल्द

उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर किशोर उपाध्याय ने कहा कि पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात का सिलसिला जारी है। विभिन्न स्तरों पर फीडबैक भी पार्टी को मिल रहा है।विधानसभा चुनाव 2017: किशोर बोले, चुनावी हैंगओवर के बाद अगला कदम जल्द

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: राज्य में विधानसभा सीटवार फीडबैक ले रही कांग्रेस जल्द चुनावी हैंगओवर से उबरकर राज्य में संगठनात्मक गतिविधियां तेज करने जा रही है। चुनाव नतीजे आने के तकरीबन महीनेभर की अवधि के लिए नए कार्यक्रम को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से विधानसभा सीटों पर बूथवार मतदान के आंकड़ों के साथ ही मतदाताओं का रुख भांपने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, मतदान को लेकर प्रारंभिक फीडबैक पार्टी को मिल चुका है।

इस वजह से पार्टी उत्साहित भी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी इस बार और बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद कर रही है। पार्टी का थिंक टैंक पर्वतीय क्षेत्रों में अपनी स्थिति बेहतर आंक रहा है, साथ ही उसे तराई क्षेत्रों में दमदार मौजूदगी दर्ज कराने की उम्मीद है।

हालांकि, प्रारंभिक आकलन के आधार पर ही पार्टी अपनी अंतिम राय बनाने के पक्ष में नहीं है। इस वजह से ब्लॉक इकाइयों से बूथवार मतदान के आंकड़ों के साथ मत व्यवहार का विस्तृत ब्योरा तलब किया गया है। पार्टी को उम्मीद है कि दो-तीन दिन में स्थिति काफी हद तक साफ हो सकेगी।

चुनाव के बारे में पार्टी अपना सटीक फीडबैक मिलने के बाद अगले चरण में संगठनात्मक गतिविधियों को तेज करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात का सिलसिला जारी है। इससे विभिन्न स्तरों पर फीडबैक भी पार्टी को मिल रहा है। चुनाव नतीजे आने में तकरीबन महीनेभर का वक्त है, लिहाजा पार्टी अपना अगला कार्यक्रम भी तय करेगी। इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button