नई दिल्ली। भले ही देश में नोटबंदी की गई हो, पर विधानसभा चुनावों के दौरान पकड़े जा रहे करोड़ों रुपए इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतना नगद पैसा आ कहां से रहा हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी तीन चरणों का चुनाव हो चुका है और इन तीन चरणों के दौरान 109.79 करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं जोकि वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनावों की तुलना में तीन गुना ज्यादा है।
स्मृति ईरानी को मिली राहत, सार्वजनिक नहीं होगी मार्कशीट
वहीं पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों में पांच गुना ज्यादा पैसा जब्त किया जा चुका है। पंजाब में विधानसभा चुनावो के दौरान 58.02 करोड़ रुपए नगद जब्त किए गए हैं जोकि वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनावों की तुलना में 11.51 करोड रुपए अधिक है। इस दौरान 12.43 लाख लीटर शराब पकड़ी गई। वहीं करीब 2,598 किलो ड्रग्स जब्त की गई। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक यह सारा सामान और राशि पुलिस की रेड और सर्विलांस में पकड़े गए हैं। वहीं उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान 3.38 करोड़ रुपए नगद जब्त किए गए, जबकि वर्ष 2012 में 1.30 करोड़ रुपए नगद जब्त किए गए थे। उत्तराखंड में इस दौरान 1.01 लाख लीटर शराब पकड़ी गई। वहीं गोवा में इस दौरान 2.24 करोड़ रुपए नगद जब्त किए गए। साथ ही 76, 299 लीटर शराब जब्त की गई।