ज्ञान भंडार

विधानसभा में नोटबंदी के समर्थन में प्रस्ताव पारित

cg_assembly_note_ban_20161117_105357_17_11_2016रायपुर, निप्र। छत्तीसगढ़ विधानसभा ने 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के केन्द्र के फैसले के स्वागत में प्रस्ताव पारित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को प्रस्ताव रखा था। चर्चा के बाद बुधवार को मतदान हुआ। 25 के मुकाबले 41 मतों से विधानसभा ने इसे पारित किया।

नोटबंदी के बाद छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जिसने विधानसभा में इसके समर्थन में प्रस्ताव पास किया है। मुख्यमंत्री ने अपने प्रस्ताव में कहा कि यह सदन केन्द्र सरकार के विमुद्रीकरण के फैसले का स्वागत करता है। साथ ही सक्रिय सहयोग के लिए तत्परता व्यक्त करता है। चर्चा में मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, विधायक शिवरतन शर्मा, नवीन मारकण्डेय और डॉ. खिलावन साहू शामिल हुए। इस दौरान विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते रहे।

ई-पेमेंट के लिए स्वाइप मशीन

टैक्स फ्री, सीएम की घोषणा विधानसभा में डॉ. रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छोटे कारोबारियों को भी ई-पेमेंट के लिए प्रोत्साहित करने पॉइंट ऑफ सेल डिवाइस को टैक्स से छूट दी जाएगी। इससे राज्य में ई -भुगतान की सुविधा बढ़ेगी और काले धन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में एक और योगदान दर्ज होगा। विमुद्रीकरण से बस्तर में नक्सलवाद की अर्थव्यवस्था ध्वस्त होगी। विपक्ष के आरोपों पर कहा कि धान खरीदी पर कोई असर नहीं होगा। मंडियों में 100 फीसदी ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था है।

 

Related Articles

Back to top button