अहमदाबाद. गुजरात में सीएम के नाम को लेकर चल रहा मंथन अब थम गया. बीजेपी नेता विजय रुपाणी के नाम पर मुहर लग गई है. गुजरात के राजधानी गांधीनगर में पार्टी के दफ्तर में पर्यवेक्षकों की बैठक हुई थी. इस बैठक में विजय रुपाणी के नाम पर एक बार फिर से सहमति बन गई है. केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को गुजरात के बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है और वह दूसरे कार्यकाल के लिए भी राज्य के मुख्यमंत्री होंगे.
इसके साथ ही, उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी दूसरे कार्यकाल के लिए इस पद पर बने रहेंगे. जेटली ने उन्हें बीजेपी विधायक दल का उपनेता घोषित किया. बीजेपी नेतृत्व ने जेटली को गुजरात बीजेपी विधायक दल के नेता और उपनेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.
Vijay Rupani to be the Legislature party leader: Arun Jaitley #Gujarat pic.twitter.com/le3874RrVj
— ANI (@ANI) December 22, 2017
अध्यक्ष अमित शाह के बार-बार 150 सीटों पर जीत के दावों के बाद भी बीजेपी सीटों की संख्या 100 तक नहीं पहुंची. जिससे कयास लगाया जा रहा था कि विजय रुपाणी संतोषजनक प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सीएम के नाम पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर विजय रुपाणी के नाम पर मुहर लगाते हुए अपना भरोसा जताया.
Vijay Rupani to be the Legislature party leader: Arun Jaitley #Gujarat pic.twitter.com/le3874RrVj
— ANI (@ANI) December 22, 2017
गौरतलब हो कि गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा था. लेकिन बीजेपी अपनी सत्ता बरकरार रखने में सफल रही है. कांग्रेस ने जहां पांच वर्ष पूर्व हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले अपने आंकड़ों में सुधार किया है. भारतीय जनता पार्टी ने कुल 99 सीटों पर जीत दर्ज की है और कांग्रेस ने यहां 77 सीटों पर जीत मिली. जबकि निर्दलीयों ने तीन, भारतीय ट्रायबल पार्टी को दो व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एक सीट मिली है.