उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

विधायक निवास से बरामद हुई चोरी हुई बोलेरो

boleroलखनऊ: राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र स्थित लाप्लास से चोरी हुई बोलरो विधायक निवास से बरामद हुई है। खास बात यह थी कि कार को पीड़ित परिजनों ने ही खोज निकाला और पुलिस को सूचना दी। इस गाड़ी का नंबर भी बदला हुआ था। छानबीन के बाद पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लिया और कोतवाली ले आई। भले ही गाड़ी बरामद हो गई लेकिन अभी तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई कि यह गाड़ी विधायक आवास तक कैसे पहुंची। मूल रूप से इलहाबाद के तिलकनगर, अल्लापुर निवासी गौरव मिश्रा ने बताया कि भाई ज्ञानेन्द्र मिश्रा के नाम से बोलेरो कार (यूपी 70 बीएल 2007) है। इसका चालक विजेन्द्र शर्मा है। विजेन्द्र निजी कार्य के लिए गाड़ी लेकर सहारागंज स्थित लाप्लास बिल्डिंग के सामने गया था। यहां वह गाड़ी खड़ी कर काम से चला गया था। विजेन्द्र जब वापस लौटा तो बोलेरो गायब थी। यह देख चालक के होश उड़ गए। इस पर उसने गाड़ी मालिक और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इस पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

इलाहाबाद से आए गौरव और शैलेन्द्र ने पुलिस के साथ गाड़ी तलाशना शुरू कर दिया।गाड़ी तलाशते हुए वह हजरतगंज स्थित विधायक निवास बहुखण्डी में पहुंच गए। यहां चोरी हुई उनकी बोलेरो खड़ी थी। इसका नंबर बदला हुआ था। यह देख वह सन्न रह गए और उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे सहारागंज चौकी इंचार्ज सत्यवीर सिंह ने छानबीन के बाद गाड़ी को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया। हजरतगंज के डालीबाग स्थित विधायक निवास में न कोई सुरक्षा चक्र है और न कोई एंट्री और एग्जिट का रजिस्टर। गेट पर भी कोई गार्ड खड़ा नहीं रहता। ऐसे में लावारिस हालत में खड़ी बोलेरो ने विधायक निवास की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल में ही महानगर में एक निजी सचिव को घर जाकर बदमाशों ने गोली मार दी थी।

Related Articles

Back to top button