टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

विपक्ष के निशाने पर मोदी, कांग्रेस और आप नेताओं ने ट्वीट कर कहा, ‘गलत रणनीति से भारत हुआ शर्मिंदा’

l_Narendra-Modi-1466912946एजेंसी/ नई दिल्ली। एनएसजी में भारत की सदस्यता पर कोई फैसला नहीं होने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्षियों के निशाने पर हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) समेत दूसरे दलों के कई बड़े नेताओं ने मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘गलत रणनीति की वजह से नाकामी मिली है।’ वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘पूरी दुनिया में पीएम मोदी ने भारत का तमाशा बना दिया। मोदी की गलत नीतियों की वजह से आज पूरे देश को बेवजह शर्मिंदा होने पड़ रहा है।’ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी मोदी की कूटनीति पर सवाल उठाए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘देश के लिए विश्व के मंच पर ‘गहराई और ईमानदारी’ से कूटनीति जरूरी है। पीएम मोदी समझते हैं कि नाटक और दिखावा करने से सब कुछ मिल जाएगा।

‘आप’ ने कसे तंज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पीएम मोदी की विदेश नीति पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है। मोदी को इस नाकामी पर सफाई देनी चाहिए।’ दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘झूला-झुलाने, बिरयानी खिलाने और 10-10 लाख के सूट पहनकर दिखाने से दुनिया में कूटनीति नहीं होगी।’

जताई खुशी

वॉशिंगटन। अमरीका के मेसाचुसेट्स से जूनियर डेमोक्रेटिक सीनेटर एड्वर्ड मार्के ने कहा, ‘एनएसजी ने भारत को प्रवेश देने से रोककर परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) के प्रति अपने दृढ़ समर्थन को दोहराया है। यदि भारत को एनएसजी में शामिल किया जाता तो एनटीपी के प्रति एनएसजी की प्रतिबद्धता कमजोर होती।’

Related Articles

Back to top button