टॉप न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय
विपक्ष को एकजुट करने के लिए सोनिया की ‘डिनर डिप्लोमेसी’

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को 13 मार्च को डिनर पर आमंत्रित किया है। उनके इस निमंत्रण को भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की खेम बंदी से जोड़कर देखा जा रहा है।
कहा जा रहा है कि सोनिया ने यह कदम सरकार पर हमला बोलने, विपक्ष की एकजुटता और अगले लोकसभा चुनाव के लिए संयुक्त मोर्चे की नींव रखने के लिए उठाया है। बता दें कि हाल में आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने इस मामले में राष्ट्रीय स्तर पर विचार-विमर्श का प्रस्ताव दिया था।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी एनडीए के घटक दलों से संपर्क कर रही है और उन दलों से संपर्क में है, जो एनडीए व यूपीए का हिस्सा नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी ने राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों को फोन कर खुद इस डिनर के लिए आमंत्रित किया है। इतना ही नहीं, उनके मैजेनर भी दूसरे दलों के संपर्क में हैं।