राष्ट्रीय

विपक्ष ने कहा- पीएम ने सबको भ्रष्टाचारी बता दिया, माफी मांगें

sansadनई दिल्ली : नोटबंदी को लेकर संसद में हंगामा जारी है. नोटबंदी पर बहस के लिए विपक्षी दल पीएम मोदी को संसद बुलाने पर अड़े हुए हैं. सभी दलों का कहना है कि नोटबंदी से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पीएम को इस पर कोई फैसला लेना चाहिए. शुक्रवार सुबह 11 बजे से लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई. राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने पीएम को बुलाने की मांग के साथ फिर हंगामा किया. विपक्षी दलों ने पीएम से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की जिसमें पीएम ने कहा था कि विपक्ष को हमारी तैयारियों से दिक्कत नहीं हैं बल्कि नोटबंदी के ऐलान ने उन्हें तैयारी करने का मौका नहीं दिया इसलिए भड़के हैं वो. हंगामे के बाद राज्यसभा दोपहर 2:30 तक स्थगित कर दी गई है. जबकि, लोकसभा 28 नवंबर तक स्थगित हो गई. नोटबंदी को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बरकरार, हंगामे के चलते नहीं चल पाए दोनों सदन
PM की गैरमौजूदगी को लेकर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
कांग्रेस के गुलाब नबी आजाद ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष पर संसद को डिरेल करने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन सरकार ने तो देश को ही डिरेल कर दिया. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री की नीयत ठीक है तो वे संसद से भाग क्यो रहे हैं. संसद भवन में नोटबंदी को लेकर सरकार पर हमलावर रुख इख्तियार करने वाले विपक्ष की शुक्रवार सुबह बैठक हुई.
BJP सांसद बोले- पीएम के माफी मांगने का सवाल ही नहीं
राज्यसभा में पीएम मोदी के विपक्षी दलों से माफी मांगने की मांग पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पीएम ने कालेधन को लेकर अपने बयान में विपक्ष का नाम ही नहीं लिया. विपक्ष इसे मुद्दा क्यों बना रही है. वहीं. बीजेपी सांसद डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘पीएम के माफी मांगने का सवाल ही पैदा नहीं होता. सदन में चर्चा चलती रहती है, जरूरी नहीं है कि पीएम लगातार बैठे रहे. पीएम तो कारोबारी के बारे में कह रहे थे ये क्यों चिंतित हैं. उन्होंने विपक्ष के बारे में ये बयान नहीं दिया.’
आज पंजाब में पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पंजाब के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी पंजाब सरकार के दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सुबह 11:30 पर प्रधानमंत्री पंजाब के भठिंडा पहुंचें और वहां पर बनने जा रहे एम्स का शिलान्यास किया. दोपहर में करीब 2 बजे पीएम मोदी पंजाब के आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे, जहां पर शुक्रवार से श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें जन्म पर्व के सेलिब्रेशन प्रोग्राम्स की शुरुआत हो रही है. गुरुवार रात को पीएम मोदी ने कैबिनेट मीटिंग की. इस मीटिंग में कैशलेस इकोनॉमी पर चर्चा हुई. साथ ही ई-बैंकिंग को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया. इसके अलावा 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने से संसद में उपजे विवाद और लोगों की हो रही परेशानियों पर भी मंत्रियों ने चर्चा की.

Related Articles

Back to top button