दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

विपक्ष मोदी को हटाने के लिए और मोदी आतंकवाद को हटाने के लिए कर रहा मेहनत : पीएम मोदी

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण के दौरे पर हैं। पीएम ने कर्नाटक के कलबुर्गी और तमिलनाडु के कांचीपुरम में कई विकास परियोजनाओं का आगाज किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कर्नाटक के कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटकट के कलबुर्गी में कहा कि सामान्य मानवी का जीवन आसान हो, उनको व्यवस्था से जूझना ना पड़े इसके लिए सरकार निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में विकास की गति को विस्तार देते हुए आज लगभग एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करके मैं आपके पास आया हूं। उन्होंने कहा कि वह न पाकिस्तान से डरते हैं और न ही भ्रष्टचारियों से डरते हैं।  पीएम ने कहा कि कर्नाटक में विकास की गति को विस्तार देते हुए आज लगभग एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करके मैं आपके पास आया हूं। सामान्य लोगों का जीवन आसान हो, उनको व्यवस्था से जूझना ना पड़े इसके लिए सरकार निरंतर काम कर रही है। आज मुझे आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से मिलने का मौका मिला। यह सच में गरीबों के जीवन में बदलाव ला रहा है।

विपक्ष पर वॉर करते हुए पीएम ने कहा कि, विपक्ष के लोग इकट्ठा हो रहे हैं मोदी को हटाने के लिए और मोदी मेहनत कर रहा है आतंकवाद को हटाने के लिए। मुझे कोई भय नहीं है क्योंकि मेरे साथ 125 करोड़ भारतीय जनता का आशीर्वाद है। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक की कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रिमोट से चलने वाली कर्नाटक सरकार राज्य के किसानों की सूची केंद्र के पास नहीं भेज रही है। राज्य सरकार किसानों को उनके अधिकारों से दूर रखना चाहती है। उन्हें पता है कि अब बिचौलिये लोगों को पैसे नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि देश की किसानों से जुड़ी, देश के सामान्य मानवी से जुड़ी, योजनाओं के प्रति कांग्रेस औऱ उसके समर्थकों के इसी रवैये ने देश का बहुत नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि आप याद करिए, जब हमने जनधन योजना शुरू की थी, तो कैसे इसका मजाक उड़ाया गया था. जब हमने आधार को कानूनी स्वरूप देने की कोशिश की थी, तो कैसे उसकी राह में रोड़े अटकाए गए थे।

कर्नाटक में एक मजबूर सरकार है लेकिन मुझे भरोसा है कि आप केंद्र में ऐसी सरकार नहीं देखना चाहते हैं। कई बार हमें किसी छोटी सी भूल के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। कर्नाटक की जनता भी इस समय कुछ ऐसा ही महसूस कर रही है। रिमोट कंट्रोल से चलने वाले कर्नाटक के सीएम ने किसान सम्मान निधि के लिए किसानों की सूची अभी नहीं भेजी है। पीएम ने कहा कि आज जनधन अकाउंट, आधार नंबर और आपके मोबाइल ने एक ऐसी त्रिशक्ति का निर्माण किया है, कि इनके लिए भ्रष्टाचार के तमाम रास्ते बंद हो गए हैं। अब ये सुनिश्चित हुआ है कि केंद्र सरकार अगर 100 पैसे भेजती है, तो पूरे 100 पैसे गरीब के खाते में सीधे जाते हैं। पहले की सरकारों ने जो व्यवस्था बनाई थी उसमें हमारे देश में करीब-करीब 8 करोड़ लोग ऐसे थे, जो सिर्फ कागजों पर थे, गरीबों का अधिकार छीन रहे थे। उन्होंने कहा कि सिर्फ अपने परिवार की, सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति करने वाले नेताओं को नया भारत, भारत की नई रीति, नई नीति पसंद नहीं आ रही है।

Related Articles

Back to top button