लखनऊ : शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हाल में हुए धरना, प्रदर्शन के दौरान उपद्रवों में सार्वजनिक, निजी सम्पतियों की क्षतिपूर्ति का निर्धारण, निस्तारण करने के निर्देश प्रदेश के जनपद लखनऊ, मेरठ, सम्भल, रामपुर, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, मऊ तथा बुलन्दशहर के जिला मजिस्ट्रटों को दिये गये थे। जिसके अनुपालन में सम्बन्धित जनपदों के जिला मजिस्ट्रटों ने क्षतिपूर्ति के लिए लगभग 498 व्यक्तियों को चिन्हित कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करा दी है।
लखनऊ में 82, मेरठ में 148, सम्भल में 26, रामपुर 79, फिरोजाबाद 13, कानपुर नगर 50, मुजफ्पफरनगर 73, मऊ 8 और बुलंदशहद में 19 लोगों को चिन्हित किया गया है।