विमान की तलाश अब समुद्र के अंदर

कुआलालंपुर। ऑस्ट्रेलियन डिफेंस वेसल (एडीवी) ओसन शील्ड मलेशिया के एमएच37० विमान की तलाश के लिए एक छोटी पनडुब्बी की मदद लेगा। यह जानकारी देश के जॉइंट एजेंसी कोआर्डिनेशन सेंटर (जेएसीसी) ने दी है। मलेशिया स्टार के मुताबिक जेएसीसी प्रमुख एंगस ह्यूस्टन ने बताया ‘‘ओशन शील्ड सोमवार को पिंगर लोकेटर के सहारे खोज जारी करेगा और पानी के अंदर खोज करने वाले ब्लूफिन-21 वाहन को जल्द से जल्द लगाया जाएगा।’’ ह्यूस्टन ने इस बात पर भी जोर दिया है कि विमान के लापता होने के 38 दिन बीत गए हैं और ब्लैकबॉक्स की बैट्री सिर्फ 3० दिन ही काम कर सकती है जो कि अब तक काम करना बंद कर चुकी होगी। ह्यूस्टन ने कहा ‘‘हमें छह दिन में एक दिशा भी नहीं मिली है इसलिए अब समय है कि हम पानी के अंदर तलाश करें।’’75० किलोग्राम वजन वाले ब्लूफिन-21 समुद्र की 45०० मीटर की गहराई में तलाश कर सकती है। मलेशिया का बोइंग 777-2००ईआर विमान सात मार्च को आधी रात के बाद कुआलालंपुर से उड़ान भरने के कुछ देर बाद लापता हो गया था।