फीचर्डराष्ट्रीय

विमान में आई खराबी, यात्री बाल बाल बचे

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
shrilanka airplaneचेन्नई : श्रीलंका एयरलाइंस के कोलंबो से चेन्नई आ रहे एयरबस ए 330-200 विमान में सवार 116 यात्री और चालक दल आज उस समय बाल बाल बचे जब उतरते समय उसकी हाइड्रोलिक प्रणाली के अत्यधिक गर्म हो जाने के कारण विमान को रनवे पर ही रुक जाना पड़ा। हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। इस उड़ान संख्या यू एल 125 को बाद में वाहनों ने खींचकर पार्किंग बे में सुरक्षित खड़ा किया। विमान पर 108 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। श्रीलंका एयरवेज की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि विमान जिस समय चेन्नई हवाईअड्डे पर उतर रहा था उसी समय उसकी हाइड्रोलिक प्रणाली बेहद गर्म हो गई और इसकी वजह से इसे उतारते समय इसके पायलट ने विमान के लिए मदद की मांग की।
बयान के अनुसार इसके बाद विमान को वाहनों द्वारा खींचकर सुरक्षित पार्किंग बे में ले जाया गया और इसकी त्रुटि को ठीक किया गया। बयान में कहा गया, श्रीलंका एयरलाइंस इस बात को दोहराना चाहती है कि वह अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी समय पर उसके यात्री और चालक दल के सदस्यों को कोई खतरा नहीं होता। किसी विमान की हाइड्रोलिक प्रणाली में समस्या उत्पन्न होने का यह पिछले तीन दिन में दूसरा मामला है। गत सात सितंबर को वाराणसी से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान में भी यही समस्या उत्पन्न हुई थी जिसके बाद उसे आपात स्थिति में उतारा गया था। उस विमान में 150 से ज्यादा यात्री सवार थे।

Related Articles

Back to top button