टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
विमान में बम होने की धमकी निकली फर्जी, विमान ने भरी सुरक्षित उड़ान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/06/air-india-to-tel-aviv-saudi-arabia_1518046042.jpeg)
एयर इंडिया की मुंबई से सीधे नेवार्क के लिए उड़ान भरने वाले विमान में आज बम होने की धमकी मिली थी। इसके बाद विमान का रास्ता बदलना पड़ा और लंदन के स्टैन्सटेड एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया है कि विमान में बम होने की धमकी फर्जी थी। विमान नेवार्क के लिए उड़ान भर चुका है।
बोईंग 777 विमान इंग्लैंड के एयरस्पेस (वायु क्षेत्र) में उड़ रहा था जब पायलटों को जानकारी मिली कि विमान में बम होने की धमकी मिली है। पायलटों ने विमान का रास्ता बदलते हुए रात दो बजे लंदन के स्टैन्स्टेड एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई। विमान ने मुंबई से अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देरी से सुबह 4.50 बजे उड़ान भरी थी और इसे सुबह नौ बजे (अमेरिकी समयानुसार) नेवार्क पहुंचना था।