विमान में सवार यात्री ने डाली ऐसी तस्वीरें, दुनिया रह गई दंग, मीडिया ने किए सवाल
इस इंसान के दिमाग की दाद देनी होगी, जो ऐसी मुश्किल घड़ी में भी कूल रहते हुए ऐसा कदम उठा लिया। वास्तव में यह काबिले तारीफ है। दरअसल, हुआं यूं था कि गूगल के एक इंजीनियर ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक विमान में उपजे तनाव को कम करने की बेहतरीन तरकीब निकाली। खास बात ये कि तरकीब असरदार साबित हुई।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हवाई जा रही यूनाइटेड एयरलाइन्स की एक फ्लाइट की उस वक्त आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ गई जब विमान का एक इंजन अचानक टूट कर गिरने लगा। एरलाइन्स का 1175 विमान हवा में था जब अचानक वह बुरी तरह हिलने लगा। इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए विमान को होनोलूलू एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया।
फ्लाइट में सवार ज्यादातर यात्री इंजन का कुछ हिस्सा गिरता देख भयभीत हो उठे थे तो वहीं एक यात्री ऐसा भी था जो मजाकिया अंदाज में सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी अपडेट करता रहा।
ये थे गूगल के इंजीनियर एरिक हद्दाद। उन्होंने विमान की दाएं तरफ के इंजन की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर करते हुए लिखा ‘विमान की खिड़की से ‘मैं ऐसा कुछ भी नहीं देख पा रहा हूं।’