विमान हादसे में बाल-बाल बचे हरियाणा के राज्यपाल
चंडीगढ़ । हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया गुरुवार को एक विमान हादसे में बाल बाल बच गए। उनका विमान हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राज्यपाल विमान से नई दिल्ली आ रहे थे। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि विमान उड़ान भरने के बाद रनवे से बमुश्किल 15-2० फीट आगे जाकर ही गिर गया और विमान में आग लग गई। हादसे के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है कि विमान आग लगने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ या गिरने के बाद उसमें आग लगी।
विमान में राज्यपाल के साथ पांच या छह लोग सवार थे। हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल को तुरंत दुर्घटनाग्रस्त विमान से निकालकर स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं शोध संस्थान (पीजीआई चंडीगढ़) ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका मेडिकल परीक्षण करने के बाद उन्हें अस्पताल से छुप्ती दे दी। सूत्रों ने बताया कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ हालांकि विमान को भारी क्षति पहुंची है।