अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

वियतनाम में बच्चों को पॉलीथिन बैग में पार कराई जा रही नदी

हनोई : उत्तरी वियतनाम के हुओई हा गांव के बच्चे सूखे कपड़ों में स्कूल जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं।दरअसल, बरसात के दिनों में जब नाम मा नदी उफान पर होती है, तो बच्चों को एक पॉलीथिन में बंद कर दिया जाता है। फिर तैराक उन्हें खींचकर नदी के दूसरे तरफ ले जाते हैं। गांव के मुखिया वो गोइंग का कहना, “यह बेहद खतरनाक है, लेकिन हमारे पास इसके अलावा कोई विकल्प भी नहीं है। बारिश के दिनों में नाम मा का जलस्तर बढ़ जाता है। बांस से बना अस्थाई पुल टूट जाता है। ऐसे में नदी तैर कर ही पार की जा सकती है।” एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि बच्चे की यूनिफॉर्म गंदी और गीली न हो इसलिए यह तरीका अपनाया है।

गोइंग कहते हैं कि पॉलीथिन में नदी पार कराना जोखिम से भरा है। बच्चों के बहने या पॉलीथिन बैग में बेहोश होने का डर रहता है। खतरा उस वक्त और बढ़ जाता है कि जब नदी उफान पर होती है और उसमें कीचड़ की मात्रा बढ़ जाती है। कभी-कभी तैराक से भी चूक हो सकती है। मैं उम्मीद करता हूं सरकार पैसा लगाकर नदी पर सस्पेंशन ब्रिज बनवाए।

Related Articles

Back to top button