‘विराट’,अजहर को छोड़ेंगे पीछे, गावस्कर का तोड़ेंगे रिकॉर्ड
भारत के कप्तान विराट कोहली और भी उपलब्धियां हासिल करने की दहलीज पर हैं| बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को हैदराबाद में शुरू हो रहे टेस्ट मैच में विराट के लिए दो ऐसे मौके हैं, जिन्हें वे हर हाल में हासिल करना चाहेंगे|
तो सफल भारतीय कप्तानों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर होंगे कोहली
बांग्लादेश खिलाफ एकमात्र टेस्ट में जीत हासिल करते ही विराट कोहली कप्तान के रूप मे 15 वां टेस्ट जीत मो. अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ देंगे| अजहर की कप्तानी में भारत ने 14 टेस्ट मैच जीते हैं| जिससे कप्तान के तौर पर सर्वाधिक जीत हासिल करने वालों की सूची में विराट तीसरे स्थान पर आ जाएंगे| उनसे ऊपर सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (27 जीत) और सौरभ गांगुली (21 जीत) रह जाएंगे|
देखिए ये लिस्ट
1. महेंद्र सिंह धोनी (2008-2014) , मैच 60 , जीते 27, हारे 18, ड्रॉ 15
2. सौरभ गांगुली (2000-2005) , मैच 49 , जीते 21, हारे 13, ड्रॉ 15
3. मो. अजहरुद्दीन (1990-1999) , मैच 47 , जीते 14, हारे 14, ड्रॉ 19
4. विराट कोहली (2014-2016*) , मैच 22 , जीते 14, हारे 02, ड्रॉ 06
5. सुनील गावस्कर (1976-1885) , मैच 47 , जीते 9, हारे 8, ड्रॉ 30
18 टेस्ट मैचों में अजेय रहने के गावस्कर का कीर्तिमान टूटने की कगार पर
कप्तान का रूप में 18 टेस्ट में अजेय रहने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की विराट कोहली पहले ही बराबरी कर चुके हैं| अब बांग्लादेश के खिलाफ महज एक ड्रॉ के साथ ही विराट 19 टेस्ट मैचों में अजेय रहकर नया रिकॉर्ड बना देंगे और गावस्कर का रिकॉर्ड टूट जाएगा| विराट की कप्तानी में आखिरी बार भारत ने अगस्त 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में टेस्ट मैच गंवाया था|