विराट की नजर में कैसी होनी चाहिए प्लेइंग इलेवन
भारत के कप्तान विराट कोहली ने सीरीज दर सीरीज जीतने की मन में ठानी है.और इसे अंजाम देने के लिए उनको एक ऐसी टीम चाहिए जो परफेक्ट हो. विराट चाहते है की उनकी प्लेइंग इलेवन टीम ऐसी हो जिसमे कोई भी खिलाडी किसी भी पोज़िशन में खेल सके. बल्लेबाजों को ऊपर से निचे तक किसी नंबर पर बेटिंग के लिए भेजा जाये तो वो अपना शत प्रतिशत दे सके, गेंदबाजों को भी कही स्पेल दे दिया जाये तो वो वहां भी अच्छी गेंद बाजी कर सके.गौरतलब है की भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज भी हरा दी है. हम दूसरों को आकलन का मौका नहीं देना चाहते हैं लिहाजा कोई पैटर्न अभी तय नहीं है. विराट कोहली ने कहा, स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अक्षर ने बल्लेबाजों को दबाव बनाने का मौका नहीं दिया. अपने कद की वजह से उसे एक्सट्रा बाउंस हासिल करने में मदद मिली और एक्सट्रा स्पीड भी मिली. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी अपनी छाप छोड़ी. उनको दिया गया मौका का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. श्रीलंका के साथ अभी एक मात्र टी-20 मैच खेलेगा भारत. फिर अपने वतन लौटेंगे .
महान सचिन तेंदुलकर अभी काफी आगे हैं- विराट से जब उनके शतकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ” रिकी पोंटिंग के 30 वनडे शतक की बराबरी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के विश्व रिकॉर्ड के करीब भी पहुंचने के लिये उन्हें जी-तोड़ मेहनत करनी होगी. कोहली ने आगे कहा, महान सचिन तेंदुलकर अभी काफी आगे हैं. मैं उनके रिकॉर्ड के बारे में सोच भी नहीं रहा. मैं टीम के बारे में सोच रहा हूं. मेरे लिए सेंचुरी बनाना इम्पोर्टेंट नहीं है. अगर मैं 90 पर नाबाद रहा और टीम जीत गई तो मेरे लिए वही काफी होगा. और हम अच्छा कर रहे है.