विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, क्या टूट जाएगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
नई दिल्ली : क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को रन मशीन कहा जाता है। विराट कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट में दनादन रन बनाते हैं। हाल ही में टी 20 सीरीज में भी कप्तान ने दनादन रन बनाये। कोहली टी 20 शतक जड़ने से भले ही दूर रह गए लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई वनडे में उनके पास भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के शतकों के महा रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक बनाते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली किसी भी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। किसी भी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इस वक्त सचिन और विराट एक साथ पहले स्थान पर हैं।
सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक बनाए हैं तो कोहली ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ इतने ही शतक बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ सचिन के नाम 8 शतक हैं। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 शतक बनाए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ 8-8 शतक जमाया है।