स्पोर्ट्स
विराट कोहली की कप्तानी और बल्लेबाजी डरता है ये दिग्वज खिलाडी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी और बल्लेबाजी बेहतरीन है, जो विरोधी टीमों के लिए खौफनाक है। एक इवेंट से इतर बातचीत में डीविलियर्स ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ‘कप्तान के रूप में कोहली ने अपनी गलतियों से सीखा है। वह अपने करियर के शानदार पड़ाव पर है।’

‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से मशहूर एबी ने कहा, ‘विराट कोहली अच्छे कप्तान हैं और दिन प्रतिदिन सुधरते जा रहे हैं। यह भयावह हिस्सा है। एक बल्लेबाज के रूप उनके कुछ क्षेत्र हैं, जिसमें उन्हें सुधार करना है, यह भी डरावना अनुभव है। वह अपने करियर में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहा है।’
एबी डीविलियर्स ने भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया में सफल होने का शानदार मौका है। वह दक्षिण अफ्रीका आए और तीन मैचों की सीरीज में संभवतः हमसे बेहतर खेल दिखाया। वह इंग्लैंड में जरूर हारे, लेकिन पहला टेस्ट बेहद करीबी रहा, जिसमें जीत किसी भी पाले में जा सकती थी। ऑस्ट्रेलिया का दौरा कड़ा होगा, लेकिन टीम इंडिया में जीतने की क्षमता है।’
34 वर्षीय डीविलियर्स का मानना है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में सफलता का बड़ा पैमाना साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड में तैयार नहीं थे। मगर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वह भी फिट रहेंगे।टीम इंडिया का गेंदबाजी क्रम मौजूदा समय में बेहतरीन है और वह ऑस्ट्रेलिया में भी कमाल कर सकते हैं।’
डीविलियर्स और विराट कोहली की दोस्ती के चर्चे अच्छे से पता हैं। दोनों ही आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं। फैंस इन दोनों को क्रिकेट का लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो कहते हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट खेलने वाले डीविलियर्स ने ठहाका लगाते हुए इसका जवाब दिया, ‘हम जब साथ में बल्लेबाजी करते हैं तो मजा आता है। हमारी खेल के प्रति सोच एक-जैसी है। वह रोनाल्डो को पसंद करता है और मुझे मेसी से लगाव है। इसलिए आप मुझे मेसी और कोहली को रोनाल्डो मान सकते हैं।’