विराट कोहली के लिए बेहद लकी रहा यह साल, हर मैदान किया फतह
![विराट कोहली के लिए बेहद लकी रहा यह साल, हर मैदान किया फतह](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/virat-1.jpg)
साल 2018 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। महज सात दिन बाद नया साल माने 2019 का आगाज हो जाएगा। ऐसे में उन लम्हों को याद करना जरूरी है, जिन्होंने 2018 यादगार बना दिया। खेलों के लिहाज से यह साल मिला-जुला रहा। जहां घरेलू दौरों पर भारतीय टीम ने झंडे गाड़े तो विदेशी सीरीज में हार झेलनी पड़ी।
मगर इस पूर्णिमा-अमावस के बीच जो एक तारा बेझिझक चमकता रहा, वह है भारतीय कप्तान विराट कोहली। विराट ने लगभग हर मैच के साथ कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम किया। टेस्ट, वन-डे समेत टी-20 में भी इस खिलाड़ी ने शतकों का अंबार लगाया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में विराट ने ऐसी शतकीय पारी खेली कि रिकॉर्ड धड़ाधड़ उनके नाम पर दर्ज होने लगे। विराट ने एक साथ कई छोटे-बड़े रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने वनडे में अपने 10 हजार रन पूरे किए, भारतीय मैदान पर चार हजार रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की और कैलेंडर ईयर में 11वीं पारी में ही 1000 वनडे रन का आंकड़ा छू लिया।
विराट कोहली वनडे में सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। विराट ने 205 वीं पारी खेलते हुए ये कारनामा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (259 पारियां) के नाम पर था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पर्थ टेस्ट में विराट कोहली ने तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड को तोड़ा। विराट ने सबसे तेज 25 टेस्ट शतक पूरे करने के मामले में सचिन को पछाड़ा। सचिन ने 130 पारियों में 25 टेस्ट शतक पूरे किए थे, लेकिन कोहली ने 127 पारियों में यह कारनामा कर डाला।
विराट फोर्ब्स की सूची के अनुसार, भारत के लिए साल में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी रहे। विराट कोहली ने पिछले साल 100 करोड़ कमाए थे लेकिन इस साल उन्होंने 228 करोड़ कमाए। सेलिब्रिटीज में इस साल विराट से अधिक कमाई बॉलीवुड स्टार सलमान खान (253.25 करोड़ ) ने ही की है।
रिकॉर्डों के इस अंबार के बीच विराट का नाम कुछ विवादों में भी रहा, इसमें एक क्रिकेट फैन को भारतीय क्रिकेट की तारीफ नहीं करने पर किसी भारत छोड़ने की सलाह देने और पर्थ टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ नोकझोंक का मामला शामिल रहा।