स्पोर्ट्स
विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने की धोखाधड़ी, देखें विडियो

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कंगारुओं की बेईमानी का शिकार हो गए। पहली इनिंग में 123 रन की शतकी पारी खेलने वाले कोहली गलत आउट दिए गए।
टेस्ट क्रिकेट में अपना 25वां शतक जड़ने वाले विराट कोहली पैट कमिंस की बाहर जाती गेंद पर कवर ड्राइव लगाने का प्रयास कर रहे थे, तभी गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सेकंड स्लिप पर खड़े पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों में चली गई।
इसके बाद अंपायर ने कोहली को आउट करार दे दिया, लेकिन विराट कोहली खुश थे क्योंकि उनका कहना था कि हैंड्सकॉम्ब ने गेंद का टप्पा जमीन पर पड़ने के बाद कैच लपका है। कंगारुओं की शक्ल पर बेइमानी भी साफ झलकने लगी थी।
Doesn’t get much closer than that! Kohli has to go… #CloseMatters #AUSvIND | @GilletteAU pic.twitter.com/v6luCLWez1
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2018
इसके बाद रिप्ले में भी यह साफ नजर आ रहा था कि हैंड्सकॉम्ब ने गेंद को जमीन पर गिरने के बाद पकड़ा है। हालांकि यह देखने के बाद भी अंपायर्स ने अपना निर्णय नहीं बदला और कप्तान कोहली को मजबूरन क्रीज छोड़कर जाना पड़ा।कोहली के आउट होने के बाद टीम इंडिया की पहली पार 283 रन पर सिमट गई और कंगारुओं ने 43 रन की लीड भी हासिल कर ली। कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया था।