इसके बाद अंपायर ने कोहली को आउट करार दे दिया, लेकिन विराट कोहली खुश थे क्योंकि उनका कहना था कि हैंड्सकॉम्ब ने गेंद का टप्पा जमीन पर पड़ने के बाद कैच लपका है। कंगारुओं की शक्ल पर बेइमानी भी साफ झलकने लगी थी।
इसके बाद रिप्ले में भी यह साफ नजर आ रहा था कि हैंड्सकॉम्ब ने गेंद को जमीन पर गिरने के बाद पकड़ा है। हालांकि यह देखने के बाद भी अंपायर्स ने अपना निर्णय नहीं बदला और कप्तान कोहली को मजबूरन क्रीज छोड़कर जाना पड़ा।कोहली के आउट होने के बाद टीम इंडिया की पहली पार 283 रन पर सिमट गई और कंगारुओं ने 43 रन की लीड भी हासिल कर ली। कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया था।