स्पोर्ट्स

विराट कोहली को टक्कर देगा ये युवा क्रिकेटर

download (22)नई दिल्ली:  टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों फॉर्म में चल रहे है लेकिन इनको टक्कर देने के लिए मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर तैयारी कर रहे है।  वैस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में एकमात्र नए चेहरे मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने आज कहा कि वह कप्तान विराट कोहली को नेट्स पर गेंदबाजी करके खुद को परखना चाहते हैं। 
 
रणजी ट्राफी में प्रभावशाली प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने वाले ठाकुर ने कहा कि कोहली जैसे बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से उन्हें अपनी कमजोरियों की पहचान करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा कि नेट्स पर अच्छे बल्लेबाज को गेंदबाजी करना हमेशा फायदेमंद रहता है क्योंकि इससे पता चलता है कि आप किस स्थिति में हो और आपको किस क्षेत्र में काम करने की जरूरत है और कैसे आप सुधार कर सकते हो। इसलिए मैं खुद को आकलन करने के लिए नेट्स पर विराट कोहली को गेंदबाजी करने को लेकर उत्सुक हूं। 
 
कैरेबियाई दौरे से पहले अभ्यास शिविर के लिए कल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पहुंचने वाले 24 वर्षीय ठाकुर ने कहा कि वह नर्वस थे। उन्होंने कहा कि जब आप टीम में नए होते हैं तो थोडे नर्वस होते हैं। मैं भी यहां पहुंचने से पहले नर्वस था लेकिन एक बार साथी खिलाडिय़ों से बात करने के बाद सब कुछ ठीक हो गया। जब हम सेंट कीट्स के लिये रवाना होंगे तो हो सकता है कि मैं थोड़ा नर्वस रहूं लेकिन इससे मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का भी मौका मिलेगा। 

Related Articles

Back to top button