अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

विराट कोहली ने ऑरेंज कैप पहनने से मना किया

मुंबई : मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 92 रन की पारी के दौरान आईपीएल इतिहास में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम हार गई, आरसीबी अंक तालि‍का में 7वें पायदान पर भी पहुंच चुकी है। मैच के समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के कप्तान विराट कोहली अंपायरों पर आगबबूला हो गए। गुस्‍से की वजह मुंबई इंड‍ियन के बल्‍लेबाजी के दौरान का 19वां ओवर बना। दरअसल 19वें ओवर में बेहद नजदीकी मामले में हार्दिक पांड्या को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया और हार्दिक पांड्या ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए अगली 2 गेंदों में 2 शानदार सिक्‍स लगाए। विराट कोहली ने मुंबई की बल्‍लेबाजी खत्‍म होने के बाद भी अंपायर से इस बात की नाराजगी जाहिर की। विराट कोहली फैसले के बाद बार-बार स्‍क्रीन की ओर इशारा कर अंपायर को गलत ठहराते रहे। विराट कोहली का गुस्‍सा पूरे मैच में बना रहा। शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए कोहली ने 92 रन बनाए, हालांकि वे मैच नहीं जीता सके।
वहीँ विराट कोहली इस सीजन के ऑरेंज कैप होल्‍डर भी बन गए, इसके बावजूद कोहली का गुस्‍सा शांत नहीं हुआ। समारोह के दौरान विराट को जब आईपीएल की ऑरेंज कैप दी गई तो कोहली ने ऑरेंज कैप पहनने से इंकार कर दिया। विराट कोहली ने कहा कि मैं इसे नहीं पहनना चाहता, फिलहाल, इसे फेंक देने का मन कर रहा है और मैं इस पर फोकस करना चाहता हूं कि हमने विकेट कैसे गंवाए। कोहली का यह गुस्‍सा अंपायर के लिए नहीं बल्‍कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के बड़े ख‍िलाड़‍ियों के लिए था जो कोहली का साथ देने में असफल रहे।

Related Articles

Back to top button