विराट कोहली ने करियर का 45वां वन-डे अर्धशतक जमाया


विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का लक्ष्य श्रीलंका को 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने से रोकने का भी होगा। बता दें कि मौजूदा सीरीज का चौथा व पांचवां मैच महज एक औपचारिकता है, लेकिन मेजबान टीम के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। अगर श्रीलंका को 2019 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना है तो उसे हर हाल में दोनों मुकाबले जीतना जरूरी है।
विराट कोहली की टीम पहले ही वन-डे सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। लिहाजा उन्होंने टीम में बदलाव किया है। मौजूदा सीरीज में मनीष पांडे, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को अब तक अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला था।
यह मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के वनडे करियर का 300वां मैच होगा। टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम जरुर की है, लेकिन उसके मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अब तक दमदार प्रदर्शन नहीं किया है। सीरीज के दो मैचों में टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर अपने आप को साबित करने की पूरी कोशिश करेगा। मेहमान टीम का गेंदबाजी विभाग अच्छा प्रदर्शन करता आया है और चौथे वन-डे में वो एक बार फिर अपना शानदार प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेगा।
वहीं श्रीलंका की टीम बुरे दौर से गुजर रही है। तीसरे वन-डे में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले चमारा कपूगेदरा पीठ दर्द की समस्या के कारण चौथे मैच से बाहर हो गए हैं और टीम की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को सौंपी गयी है। मलिंगा वन-डे में श्रीलंका के 21वें कप्तान बनेंगे।
दिनेश चंडीमल भी दाएं हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण मौजूदा सीरीज से बाहर हो चुके हैं। मेजबान टीम के नियमित कप्तान उपुल थरंगा दो वन-डे के लिए निलंबित है। ऐसे में मलिंगा को अपनी गेंदबाजी के समान कुछ अनोखा तरीका अपनाकर टीम को जीत की पटरी पर लौटाना होगा।
श्रीलंका के गेंदबाजी विभाग में पिछले दो मैचों में सुधार देखने को मिला है और उसकी कोशिश भारतीय बल्लेबाजों को जल्दी आउट करके श्रीलंका को मौजूदा सीरीज में पहली जीत दिलाने की रहेगी।
मलिंगा के पास भी इस मैच को अपने लिए यादगार बनाने का मौका है मलिंगा इस मैच में एक विकेट हासिल कर वनडे में 300विकेट के आंकड़े को छू सकते हैं।