आरसीबी के कप्तान ने कहा, ‘आरसीबी के लिए क्रिस गेल ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन अगले तीन साल के टीम संयोजन को देखते हुए उन्हें नहीं खरीदने का फैसला लिया गया। हम नए लोगों को मौका देना चाहते हैं, जो हमारी जरुरत के मुताबिक संतुलन मुहैया कराएं।’
विराट कोहली ने साथ ही कहा, ‘मैं क्रिस गेल से कुछ भी दूर नहीं ले जाना चाहता क्योंकि हमने टीम संतुलित करने का फैसला किया। हम पूरे समय दो या तीन लोगों पर निर्भर नहीं रह सकते।’ ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल आरसीबी के प्रदर्शन के आधार पर कोहली ने यह बातें कही हैं।
बता दें कि पिछले साल आरसीबी की टीम अपने बल्लेबाजों पर अधिक निर्भर थी, लेकिन उनके पास गेंदबाजों की कमी थी, जिसकी वजह से वह ज्यादा मैच नहीं जीत सकी। वैसे इस साल क्रिस गेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है। बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर ने आईपीएल की शुरुआत से पहले गेंदबाजों को चेतावनी दे दी है कि वह उनके लिए बुरा सपना बन सकते हैं।