विराट कोहली ने टॉस जीता,किया बल्लेबाजी का फैसला
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/Virat-Kohli.jpg)
अब हवाई सफर करना हुआ आसान, इस एयरलाइंस ने निकाला ये खास ऑफर…
![विराट कोहली ने टॉस जीता,किया बल्लेबाजी का फैसला](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/Virat-Kohli.jpg)
वहीं श्रीलंका की टीम में कप्तान दिनेश चंडीमल की वापसी हुई है। श्रीलंका की तरफ से मलिंडा पुष्पकुमारा डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा को भी शामिल किया गया है।
पिच की बात करें, तो गॉल की तुलना में सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब की विकेट थोड़ी सूखी है। घास को ग्राउंड्समैन ने हटा दिया है, ऐसे में तीसरे दिन से गेंद टर्न कर सकती है। पांचो दिन बारिश की संभावना जताई गई है।
अगर भारत कोलंबो टेस्ट जीत जाता है तो कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन जाएंगे जिन्होंने श्रीलंका की सरजमीं पर लगातार दो बार सीरीज जीत दर्ज की हो। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ष 2015 में अपनी पिछली सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी जो 22 वर्षों में भारत के लिए श्रीलंका की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतने का दूसरा मौका था। इससे पहले 1993 में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में भारतीय टीम ने श्रीलंका को मात दी थी।
बड़ी खुशखबरी: RBI कर सकता है सस्ते होम, कार लोन कर्ज का ऐलान
भारत और श्रीलंका ने अब तक 39 टेस्ट मैच खेले हैं, इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम ने इस दौरान 17 मैच जीते हैं, वहीँ श्रीलंका ने 7 मैचों में विजय हासिल की है। 15 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका में खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैचों में कोहली की टीम ने जीत हासिल की है।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी।
श्रीलंका : श्रीलंका : दिमुथ करुनारात्ने, उपुल थरंगा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, मलिंडा पुष्पकुमारा, नुवान प्रदीप।