ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

विराट कोहली ने रचा इतिहास, बनाए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रन

नई दिल्ली : क्रिकेट कप्तान विराट कोहली एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम पर करते जा रहे हैं और इससे पता चलता है कि वो कितने कमाल के क्रिकेटर हैं। विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20000 रन बनाए। विराट से पहले भारत की तरफ से सचिन और द्रविड़ ये कमाल कर चुके हैं। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 34,357 रन जबकि राहुल द्रविड़ ने 24,208 रन बनाए हैं। विराट अब इस मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में यानी सबसे तेज 417 पारियों में 20000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दुनिया के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायल लारा और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। लारा व सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये उपलब्धि 453 पारियों में हासिल की थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 रन बनाते ही उन्होंने ये कामयाबी अपने नाम कर ली। इस सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 468 पारियों में अपने 20000 रन पूरे किए थे। विराट ने सबसे तेज 20000 रन जरूर बनाए हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये आंकड़ा छूने वाले वो विश्व के 12वें और भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच से पहले विराट ने अपनी टीम के लिए इस विश्व कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच से पहले विराट ने तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। विराट ने भारत के लिए पांच मैचों की चार पारियों में 18,82,77,67 रन की पारी खेली है।

Related Articles

Back to top button