स्पोर्ट्स
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में बनाया यह स्पेशल रिकॉर्ड

कप्तान विराट कोहली ने कैलेंडर वर्ष 2017 में वन-डे में सर्वाधिक रन बना लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ चौथे वन डे में 38 रन बनाने के साथ ही कोहली इस साल दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी और इंग्लैंड को जो रूट को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने इस वर्ष चौथे वन डे से पहले 16 वनडे में दो शतक और 6 अर्धशतकों तथा 96.12 की धमाकेदार औसत से कुल 775 रन बनाए थे। कोहली के अब इस साल 815 रन हो गए हैं।
इस साल सर्वाधिक वन-डे रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी अब तक नंबर-1 पर थे। उन्होंने 16 वनडे मैच में 58.14 की औसत से 814 रन बनाए हैं। वहीं 2 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 14 मैच में 785 रन बना चुके इंग्लैंड के जो रूट इस लिस्ट में दूसरे स्थान थे। लेकिन विराट ने अब इन दोनों को पीछे छोड़ चुके हैं।



