विराट कोहली पहले से ही वनडे में बना चुके हैं ये 3 रिकॉर्ड
टीम इंडिया विराट कोहली वनडे क्रिकेट में फिलहाल छाए हुए हैं। उन्होंने 39 वनडे शतक अपने नाम कर लिए हैं । यही नहीं वह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले तेंदुलकर के 49 शतकों से बस कुछ ही दूर हैं। जल्द ही विराट सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं । पर हम यहां तीन ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं जो सिर्फ विराट के नाम ही हैं । सबसे दिलचस्प बात है कि सचिन भी कभी इस तरह के रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर सके। बता दें की एक वनडे सीरीज में कोहली ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं । उन्होंने 2018 में साथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड अपने नाम किया था । यहां बता दें की सचिन ने कभी भी द्विपक्षीय सीरीज में 400 रन नहीं बनाए।
उनका सर्वाच्च स्कोर 374 रन था जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2007 में 374 रन बनाए थे।दूसरा रिकॉर्ड की बात की जाए तो विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है वो भी पिछले दिनों ही। बता दें तेंदुलकर कभी भी इस तरह से कारनामा नहीं कर पाए। तीसरी रिकॉर्ड, विराट कोहली लगातार दो वनडे सीरीज में 3-3 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी रह हैं।उन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 112, 160 और 129 के स्कोर बनाए हैं विंडीज के खिलाफ तीन शतक लगाए हैं। गौरतलब है कि बल्लेबाज के अलावा बतौर कप्तान भी विराट कोहली सफलता की ऊंचाई छू रहे हैं वह एशिया के पहले कप्तान बने हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टेस्ट और वनडे सीरीज में मात दी है ।