स्पोर्ट्स

विराट कोहली बने आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में 900 अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाडी

वनडे मैचों में इस साल 500 प्लस रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज विराट कोहली ने एक अनूठी उपलब्धि हासिल की है। विराट आईसीसी की टेस्ट और वनडे प्लेयर्स रैंकिंग्स में एकसाथ 900 अंकों के आंकड़े को पार करने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज बने। टेस्ट प्लेयर्स रैंकिंग्स में विराट 912 अंकों के साथ दूसरे तो वनडे प्लेयर्स रैंकिंग्स में 909 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं।विराट कोहली बने आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में 900 अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाडी

विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के छह मैचों में 186 के एवरेज से 558 रन बनाए थे जिसमें तीन सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी शामिल रहीं। सीरीज में आठ विकेट लेने वाले भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह बोलर्स की रैंकिंग्स में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। शीर्ष पर उनके साथ काबिज हैं अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 16 विकेट झटके जिससे उनकी टीम सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने में सफल रही। 
राशिद की उपलब्धि 
बोलर्स रैंकिंग्स में 19 बरस के राशिद खान नौवें तो बुमरा तीसरे से नंबर वन पर जा पहुंचे हैं। दोनों ने करियर बेस्ट 787-787 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए हैं। नंबर 1 पोजिशन पर पहुंचने वाले राशिद सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। राशिद ने जिंबाब्वे के खिलाफ 2 मैचों में बैटिंग भी की और 51 रन बनाए जिसकी बदौलत वह ऑलराउंडर्स रैंकिंग्स में 11 पायदान चढ़ चौथे स्थान पर जा पहुंचे हैं। 
एबीडी के बाद दूसरे 
टेस्ट और वनडे मैचों में एकसाथ 900 अंकों के आंकड़े को पार करने की उपलब्धि सबसे पहले साउथ अफ्रीका के एबी डि विलियर्स हासिल कर चुके हैं। विराट ने 16 फरवरी को वनडे सीरीज के पांचवें मैच में नॉटआउट 129 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत उन्होंने करियर बेस्ट 909 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए। सीरीज शुरू होने से पहले विराट के 876 पॉइंट्स थे जबकि एबी डि विलियर्स के 872 पॉइंट्स। सीरीज खत्म होने के बाद विराट के 909 अंक हो गए जबकि एबीडी के 844 अंक हैं। एबीडी चोट के कारण सीरीज के तीन मैचों में ही खेल सके और बाद के तीन में केवल 62 रन बना पाए। 
सचिन से काफी आगे 
आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में सबसे ज्यादा 935 रेटिंग पॉइंट हासिल करने का रेकॉर्ड वेस्ट इंडीज के विव रिचर्ड्स के नाम है जिन्होंने यह उपलब्धि 1985 में हासिल की थी। विव सहित कुल 12 खिलाड़ियों ने 900 या इससे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने का कारनामा किया है। इस सूची में विराट अकेले भारतीय हैं। विराट से पहले वनडे रैंकिंग्स में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले बैट्समैन सचिन तेंडुलकर थे जिन्होंने 1998 में 887 पॉइंट्स हासिल किए थे। सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले बैट्समैनों की सर्वकालिक सूची में विराट सातवें नंबर पर काबिज हो गए हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (908), साउथ अफ्रीका के एबी डि विलियर्स (902), हाशिम अमला (901) और गैरी कर्स्टन (900) और वेस्ट इंडीज के डेसमंड हैंस (900) हैं। 
 

Related Articles

Back to top button