एजेंसी/ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों शानदार फार्म में चल रहे है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब आईपीएल में भी उनका बल्ला गरज रहा है. दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए विराट को आउट करना माउंट एवरेस्ट फतह करने से कम नहीं है. लेकिन दिल्ली के इस दबंग बल्लेबाज को अब हीरोइन से दिखने वाली एक स्पोर्ट्स स्टार चुनौती दे रही है.
विराट को स्पोर्ट्स फील्ड में टक्कर देने वाली यह स्टार खिलाड़ी खुद एक क्रिकेटर की वाइफ हैं. उनकी मां भी एक क्रिकेट खिलाड़ी रही हैं. महज 24 साल की इस खिलाड़ी की कभी लुक्स की वजह से टेनिस सनसनी मारिया शारापोवा से तुलना की जाती थीं.
विराट को चुनौती देने वाली इस खिलाड़ी के बारे में जानने से पहले बता दें कि बीसीसीआई ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के लिए उनके नाम की सिफारिश की है.
विराट को देश के इस शीर्ष खेल पुरस्कार के लिए स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से सबसे बड़ी चुनौती मिलेगी. दीपिका को भी राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड दिए जाने की सिफारिश की गई है. विराट को चुनौती देने वाली दीपिका क्रिकेट को जरा भी पसंद नहीं करतीं. यहां तक कि उन्हें पति को छोड़कर कोई क्रिकेटर भी पसंद नहीं. आगे, पत्नी की बेवफाई से धोखा खाए क्रिकेटर को दिया सहारा
दीपिका पल्लीकल की शादी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक से हुई है. कार्तिक की पहली शादी निकिता से हुई थी. निकिता को शादी के बाद कार्तिक के दोस्त और क्रिकेटर मुरली विजय से मोहब्बत हो गई थी. इसके बाद उन्होंने प्रेग्नेंट होने के बावजूद कार्तिक को छोड़कर मुरली विजय का हाथ थाम लिया था. आगे, फिटनेस सेंटर में मोहब्बत
दीपिका पल्लीकल और दिनेश कार्तिक के बीच पहली नजर में प्यार जैसा कुछ नहीं था. दोनों की मुलाकात चेन्नई के एक फिटनेस सेंटर में हुई थी. बस यहीं से मुलाकातों का दौर शुरू हुआ. आगे, इंग्लैंड में जीता दिल और ट्रॉफी
2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड में थी. इस दौरान दीपिका पल्लीकल ट्रेनिंग के लिए पहले से ही गई हुईं थीं. विदेश में अचानक हुई इस मुलाकात ने दोनों को एक-दूसरे के करीब ला दिया. टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती तो दिनेश कार्तिक ने मैदान के बाहर दीपिका के साथ काफी वक्त गुजार कर उनका दिल जीत लिया.
कोहली को हालांकि देश के इस शीर्ष खेल पुरस्कार के लिए स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के अलावा निशानेबाज जीतू राय, गोल्फर अनिर्बान लाहिरी तथा एथलीट टिंटू लुका की चुनौती का सामना करना होगा.