स्पोर्ट्स
विराट-डिविलियर्स की जोड़ी ‘बैटमैन-सुपरमैन’ जैसी : क्रिस गेल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/112513-virat.jpg)
कोलकाता : वेस्टइंडीज के बांये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के शानदार प्रदर्शन को देखकर हैरान हैं और उन्होंने इस जोड़ी की तुलना ‘बैटमैन’ और ‘सुपरमैन’ से की।
इससे पिछले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 144 रन की जीत में इन दोनों ने 229 रन की भागीदारी की थी। बीती रात केकेआर के पांच विकेट पर 183 रन के जवाब में कोहली ने नाबाद 75 और डिविलियर्स ने नाबाद 59 रन बनाकर आठ गेंद रहते टीम को जीत दिलायी। गेल ने कहा, ‘यह शानदार है। वे (कोहली और एबी) दबाव में भी बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रेय दोनों को जाना चाहिए। कोहली बेहतर तरीके से अगुवाई कर रहे हैं। पूर्ण रूप से यह टीम का बेहतर प्रयास है। उम्मीद है कि ये इसी तरह हमें जीत दिलाते रहेंगे। ’