टीम इंडिया की ‘रन मशीन’ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच खटपट की खबरों के बाद अब फिर से आपसी सुलह बन गई लगती है, दोनों फिर से एक साथ दिखने लगे हैं और काफी खुश भी दिख रहे हैं।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पिछली रात मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ दिखाई दिए। दोनों कार में एक साथ बैठकर एयरपोर्ट तक आए।
कार में से उतरने के दौरान अनुष्का कार में ही बैठे रहे विराट कोहली से गले मिलीं और विदाई से पहले कुछ बातचीत भी की। अनुष्का के कार से उतरने के बाद कोहली वहां से आगे निकल गए। कहा जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे को किस भी किया।
कार से उतरने से पहले अनुष्का कार में ही विराट कोहली से गले मिलीं और बाहर निकल गईं। अनुष्का अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट रवाना हो गई है।