टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
विराट ने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली को छोड़ा पीछे
भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बने कोहली
नॉटिंगम । इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जीत के साथ ही विराट कोहली भारतीय टीम के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गये हैं। विराट ने सबसे सफल कप्तानों की सूची में सौरव गांगुली को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। कोहली और धोनी के अलावा भारत ने सिर्फ गांगुली के नेतृत्व में 20 से अधिक जीत दर्ज की हैं। भारत ने गांगुली की कप्तानी में 49 मैच खेले जिसमें से 21 में उसे जीत जबकि 13 में हार मिली और 15 मैच बराबरी पर रहे।
इतना ही नहीं इस सीरीज में उनका बल्ला भी खूब चला है। उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मुकाबलों में दो शतकों के साथ ही 440 रन बनाये भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में स्कोर 1-2 कर दिया है। कोहली के नेतृत्व में यह भारत की 22वीं जीत है। उन्होंने अब तक 38 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से भारत को सात में हार मिली जबकि नौ मैच ड्रा रहे। भारतीय कप्तानों में कोहली से अधिक टेस्ट जीत सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज हैं जिनकी अगुआई में टीम इंडिया ने 60 मैच खेले जिसमें से 27 में उसे जीत जबकि 18 में हार मिली और 15 मैच ड्रा रहे।