नागपुर : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के साथ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में नाबाद शतक 104 रन बनाने के साथ ही एक नया रिकार्ड बना दिया है। कोहली ने इसी के साथ महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने टीम इंडिया के कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के पूर्व कप्तान गावस्कर के रिकार्ड को तोड़ दिया। कप्तान कोहली का 12वां शतक है। 47 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले और टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन का आंकड़ा हासिल करने वाले गावस्कर ने 74 पारियों में 11 शतक जमाए थे। वहीं 31वें टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे कोहली ने सिर्फ 49 पारियों में बतौर कप्तान 12वां शतक बनाया। इस मामले में गावस्कर और कोहली के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है। अजहर ने अपनी कप्तानी में 9 शतक लगाये, तो सचिन ने बतौर कप्तान सात शतक बनाए थे। टेस्ट में विराट से ज्यादा शतक सचिन (51), राहुल द्रविड़ (36), गावस्कर (34), वीरेंद्र सहवाग (23) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (22) ने ही बनाए हैं।