विराट में दिखती हैं मेरी और रिकी की झलक : स्टीव वॉ

स्टीव वॉ ने की कोहली की तारीफ
नई दिल्ली (एजेंसी)|ऑस्ट्रेलिया की मीडिया लगातार विराट कोहली को निशाना बनाकर उनकी आलोचना कर रही हैं वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें वह अपनी और रिकी पोंटिंग की झलक देखते हैं।
उन्होंने कहा कि कोहली की कप्तानी में उनके और रिकी के गुण हैं लेकिन उसकी अपनी अलग पहचान है, उन्होंने कोहली की तारीफ की जो आस्ट्रेलियाई टीम और मीडिया के कोपभाजन बने हुए हैं,उन्होंने कहा,‘वह काफी आक्रामक कप्तान है और उसकी बॉडी लैंग्वेज सकारात्मक है, उसमें वे सभी गुण है जो मैं अपनी टीम में चाहता था। उन्होंने कहा,‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपका रवैया महत्वपूर्ण है,जिससे आप एकदूसरे को सकारात्मक ऊर्जा दे सकते हैं,विराट कोहली ऐसा करते हैं, उसके खिलाड़ी उसके लिए खेलते हैं जो कप्तान के लिए अच्छा संकेत हैं, उन्होंने कहा कि रिकी पोंटिंग भी ऐसे ही खिलाड़ी थे,वह मोर्चे से अगुवाई करते थे और विराट कोहली भी ऐसा करते हैं।बात दे कि स्मिथ और कोहली विवाद के बाद लगातार ऑस्ट्रेलिया की मीडिया कोहली को निशाना बनाकर उन पर आरोप लगा रही हैं,ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया का ट्रंप तक बात दिया है।जिसके बाद विराट के समर्थन में पूरा देश और कई आए थे