स्पोर्ट्स

विराट ‘रिकॉर्डतोड़’ कोहली का 25वां शतक, ये है दिल जीतने वाले आंकड़े

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपना 25वां टेस्ट शतक पूरा किया। शतक बनाने के बाद विराट के ये 10 आंकड़े आपका दिल जीत लेंगे। विराट कोहली ने 25वां टेस्ट शतक 128 पारियों में बनाया है जो डॉन ब्रेडमैन के बाद सबसे तेज है।
विराट 'रिकॉर्डतोड़' कोहली का 25वां शतक, ये है दिल जीतने वाले आंकड़े
विराट कोहली का ये 63वां इंटरनेशनल शतक है, जोकि सभी प्रारूपों को मिलाकर सबसे तेज है।
विराट कोहली का ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 7वां टेस्ट शतक है। सिर्फ सचिन तेंदुलकर (11) और सुनील गावस्कर (8) ही आगे हैं।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो 7 शतक बनाए हैं उनमें से 6 ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बने हैं।
पर्थ में ये विराट कोहली का पहला शतक है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक उनके सभी 5 शहरों (जहां-जहां स्टेडियम हैं) में शतक लगा चुके हैं। अब सिर्फ ब्रिस्बेन का मैदान ही बाकी जहां उन्होंने शतक नहीं लगाया है।
विराट कोहली का ये इस साल का 5वां टेस्ट शतक है। इससे पहले उन्होंने इतने टेस्ट शतक सिर्फ साल 2017 में 5 शतक लगाए थे। साल 2018 में विराट अब तक 12 टेस्ट मैचों में 1216 रन बना चुके हैं। इससे पहले साल 2016 में विराट कोहली 12 मैचों की 18 पारियों में सबसे अधिक 1215 रन बनाए थे।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का ये 21वां टेस्ट शतक है। इसके अलावे उन्होंने तीसरे नंबर पर 0, पांचवें नंबर पर 3, छठे नंबर पर 1 और सातवें नंबर पर 0 शतक लगा चुके हैं।
विराट कोहली का ये भारत से बाहर 12वां टेस्ट शतक है। उन्होंने विदेश में 12 टेस्ट शतक लगाए हैं जबकि घर में 13 टेस्ट शतक बना चुके हैं।
विराट कोहली अब तक 2018 में 11 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं। जिसमें 6 शतक वनडे में जबकि 5 शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं। पिछले साल भी विराट ने इतने ही शतक बनाए थे।
विराट कोहली का ये टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 13वां शतक है। विराट ने टेस्ट की पहली पारी में 7 शतक, दूसरी पारी में 13 शतक, तीसरी में 3 शतक और चौथी पारी में 2 शतक लगा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button